सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी कविता : अंधकार के आगोश में | आशीष महेंद्र | Short Hindi Poem | Writer Ashish Mahendra

टूटे दिल के टुकड़ों से निकली एक दर्द भरी आह सी कविता

अंधकार के आगोश में

अंधकार के आगोश में,
जब साया भी साथ छोड़ देता है..
ज्ञात तूणीर से निकला एक अज्ञात सा शब्द शर,
आकर मेरे सीने में चुभ जाता है,
ना निशां दिखता हैं,
ना लहू की धार फूटती हैं,
कोई सबूत नही होता उस दर्द का...
बस बेहद छटपटाहट होती है
शब्द नही होते उस अनुभूति को अभिव्यक्त करने को..
फिर मैं छिपा कर खुद को अंधेरो की आड़ में,
लेकर छलनी सा हॄदय और उसकी असह्य पीड़ा को..
एक कोने में दुबक जाता हूँ!
और वह दर्द फिर मूक आंखों से बहना शूरु होता है!
आह..! पता नही सुकून है या दर्द का अहसास..!जब 
और फिर घोर निद्रा मुझे अपने दामन में समा देती है..!
तब भी मेरे अतीत की स्मृतियाँ जो काले साये की तरह ख़ौफ़नाक है,
मेरा पीछा नहीं छोड़ती..!
दृष्टिपटल के सामने जाल बुन देती हैं उन काले किस्सों का,
जिन्होंने जीते जी कत्ल किया हैं मेरे वजूद का..!
अब भाग जाना चाहता हूँ इन उजालों से..
ताकि मेरा ही साया मेरे साथ ना रहें,
डूब जाना चाहता हूँ घुप्प अंधेरो में,
जहाँ मेरे सिवा कोई भी आसपास ना हो..
क्योंकि..क्योंकि अब डर लगता है लोगों से..उनके अंदर छुपे छल से.. कपट से.!!


-महेन्द्राशीष (महेंद्र & आशीष)

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हँसी हँसी भांजै देखि | कवि पद्माकर | हिंदी कविता

पद्माकर का एक पद जो मेरा पसंदीदा है....पद हिमाचल के घर रचे गए विवाह समारोह में दूल्हा बनकर आये शिवजी की नग्नता का परिहास है...आप भी मजा लीजिये हँसी हँसी भांजै देखि दूलह दिगम्बर को पाहुनि जै आवै हिमाचल के उछाव में ! कहे पद्माकर यू सोकाहु सो कहे को कहा जोई जहाँ देखै सो हंसे है तांई राह में ! मगन भये ईस हंसे नगन महेश ठाढ़े और हंसे एऊ हंसी हंसी के उमाह में ! शीश पर गंगा हंसे भुजनि भुजंगा हंसे हास ही को दंगो भयो नंगा के विवाह में !!

तुलसीदास का जीवन परिचय | रामचरितमानस सहित 12 काव्य रचनाएँ |

"तुलसीदास का जीवन परिचय " तुलसीदास जी के जीवन चरित्र का सबसे प्रामाणिक रूप अंतसाक्ष्य के आधार पर ही दिया जा सकता है। उनके जीवन से संबंधित अनेक उक्तियां उनकी रचनाओं में मिलती हैं जो उनके जीवन संबंधि तथ्यों को प्रमाणित करती है। गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म 1532 ई. अथार्त 1589 विक्रम संवत में कस्बा राजपुर जिला बांदा में हुआ था । इनके पिता का नाम पंडित आत्माराम था और माता का नाम हुलसी था । यद्यपि पिता का नामोल्लेख इनकी किसी भी कृति में नहीं मिलता परंतु माता का उल्लेख इनकी कृतियों में मिलता है - "राम ही प्रिय पावन तुलसी सी। तुलसीदास हितहिय हुलसी सी।" फोटो :  https://assets.roar.media/Hindi/2018/04/Darshan-of-Lord-Rama-to-Tulsidas-at-Chitrakuta-680x583.jpg?fit=clip&w=492 इसका स्पष्ट अर्थ है कि राम की भक्ति तुलसी के लिए माता हुलसी के हॄदय के समान है । अनेक बहिसाक्ष्यों में भी तुलसीदास जी की माता का नाम हुलसी मिलता है जो परम्परापुष्ट है। इनके विषय में एक प्रसिद्ध जनश्रुति यह भी है कि यह अभुक्त मूल नक्षत्र में पैदा हुए थे । अतः इनके ज्योतिषाचार्य पिता ...

संघ गीत : पूर्ण करेंगे हम सब केशव | देशभक्ति गीत | Purn Krenge Hum Sab Keshav Lyrics | RSS Geet

देह-नश्वर किन्तु कृति के, रूप मे तुम तो अमर हो हर हृदय मे ध्येय-निष्ठा की, तुम्ही उठती लहर हो हे केशव तुम्हे प्रणाम........ पूर्ण करेंगे हम सब केशव ! वह साधना तुम्हारी!! आत्म हवन से राष्ट्र्‌देव की आराधना तुम्हारी निशि दिन तेरी ध्येय - चिंतना आकुल मन की तीव्र वेदना साक्षात्कार ध्येय का हो यह मन कामना तुम्हारी कोटी कोटी हम तेरे अनुचर ध्येय मार्ग पर हुए अग्रसर होगी पूर्ण सशक्त राष्ट्र्‌ की वह कल्पना तुम्हारी तुझसी ज्योती हृदय में पावें कोटी - कोटी तुझसे हो जावें तभी पूर्ण हो राष्ट्र्‌देव की वह अर्चना तुम्हारी!!